बदायूं, जून 2 -- जनपद में अग्निकांड तबाही मचाए हुए हैं बीते दिनों मैंथा फैक्ट्री में भीषण अग्निकांड हो चुका है। इसके अलावा सहसवान के कई गांव जल चुके हैं इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है। अस्पतालों पर फायर सेफ्टी के इंतजाम पूरे नहीं हैं इसीलिए सरकारी अस्पतालों पर फायर एनओसी नहीं है। जबकि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश पिछले दो महीने पहले आदेश कर चुके हैं और लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं। इसके बाद भी देहात के किसी भी सीएचसी, पीएचसी पर फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं हैं और एनओसी हैं। जनपद में केवल जिला पुरुष अस्पताल के पास फायर एनओसी है और फायर सिस्टम संचालित है। इसके अलावा राजकीय मेडिकल कालेज के पास भी फायर की एनओसी नहीं है और जनपद की किसी भी सीएचसी, पीएचसी पर फायर एनओसी नहीं है। चार सीएचसी केवल आवेदन कर पाई हैं मानक पूरे नहीं हैं इसीलिए पि...