रिषिकेष, दिसम्बर 13 -- गोवा के एक क्लब में भीषण अग्निकांड की घटना के बाद ऋषिकेश में अग्निशमन विभाग हरकत में आया है। विभागीय टीम ने शहर के होटलों, अस्पतालों, शॉपिंग मॉल और व्यावसायिक इमारतों में फायर सेफ्टी ऑडिट शुरू कर दिया है। शुरूआती चरण में छह प्रतिष्ठानों के ऑडिट में एक होटल और अस्पताल में फायर सेफ्टी में खामियां मिली हैं। संबंधित संचालकों को तीन दिन के भीतर कमियों को सुधारने के निर्देश अग्निशमन अधिकारी सुनील दत्त तिवारी ने दिए हैं। बावजूद, लापरवाही मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। उन्होंने बताया कि होटल नटराज, अमरीश, जगत पैलेस, जोशी अस्पताल और सुविधा शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निरीक्षण कर फायर सेफ्टी ऑडिट किया गया है। जल्द ही क्रिसमस और नववर्ष भी आ रहा है, जिसमें पर्यटकों की भारी भीड़ ऋषिकेश व आसपास पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़न...