अल्मोड़ा, दिसम्बर 3 -- अल्मोड़ा। जंगलों को वनाग्नि से बचाने के लिए डीएफओ दीपक सिंह ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विभागीय अधिकारियों को आरक्षित वन क्षेद्ध में पिरुल को एकत्र कर फुकान कार्य किया जाएगा। जिसे फायर सीजन शुरू होने से पूर्व 15 फरवरी तक पूरा कर लिया जाए। डीएफओ का कहना है कि वनाग्नि काल के निवारण उपाय के रूप में वार्षिक नियंत्रण फुकान की कार्रवाई की जानी है। सभी रेंजर इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर लें। इस कार्य में सभी कर्मचारियों का उपस्थित होना जरूरी है। निर्देश दिए कि सड़कों के किनारे गिरे हुए पिरुल को एकत्र कर दाहन कार्य करें। साथ ही सूर्यास्त से पूर्व ही आग बुझाना भी सुनिश्चित करें। ताकि वन्य जीवों को इससे कोई नुकसान न हो। दाहन कार्य की दैनिक सूचना मास्टर कंट्रोल रूम को फोटोग्राफ के साथ उपलब्ध करानी होगी। जिसमें क्षेत्र के फुक...