पीलीभीत, जून 16 -- शासन स्तर से सरकारी परिसरों को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश जारी होते हें। वहीं अभियान भी चलाया जाता तो अधिकारी भी साफ सफाई को लेकर ही निरीक्षण में ध्यान देते हैं। इतना सब होने के बाद भी तहसील परिसर में स्वच्छता के मानक लोगों को मुंह चिढाते दिखाई देते हैं। यहां फायर सिस्टम के केबन में शराब के पाउच और गिलास पडे हुए हैं। यही नहीं गमले में पौध तो नहीं लगी लेकिन उसे पीकदान बना दिया गया है। तहसील परिसर में स्वच्छता की बात करें तो यहां बैठने वाले जिम्मेदारों को सिर्फ अपनी कुर्सी और चैंबर की सफाई ही याद रहती है। इसके अलावा परिसर में गंदगी कहा पर है इसको लेकर कभी ध्यान ही नहीं दिया जाता है। सफाई अभियान भी निर्देशों पर महज खानापूर्ति के लिए चलाकर समाप्त कर दिया जाता है। हिन्दुस्तान ने जब शनिवार को साफ सफाई को लेकर कुछ...