नैनीताल, फरवरी 7 -- नैनैनीताल, संवाददाता। भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के बल्दियाखान में शुक्रवार को प्रभाग स्तरीय अग्नि सुरक्षा गोष्ठी एवं फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभागीय वनाधिकारी हेम चंद्र गहतोड़ी ने की। उन्होंने मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ. धीरज पांडे, वन संरक्षक दक्षिणी वृत्त कुमाऊं टीआर बीजूलाल समेत अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया। गोष्ठी में आगामी वनाग्नि काल के लिए की गई तैयारियों पर चर्चा की गई। मुख्य वन संरक्षक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि भूमि संरक्षण वन प्रभाग एवं क्षेत्रीय वन प्रभाग के कर्मचारी संयुक्त रूप से अग्नि सुरक्षा कार्य करेंगे। साथ ही फायर वॉचरों का बीमा एवं अग्निरोधक वर्दी उपलब्ध कराने का भी आश्वासन दिया गया। फायर मॉडल प्रशिक्षक गजेंद्र कुमार पाठक ने जन-जागरूकत...