बोकारो, अप्रैल 21 -- चंद्रपुरा। अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल चन्द्रपुरा के झरनाडीह यूनिट लाइन में फायर विंग एवं सिक्योरिटी विंग के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें सिक्योरिटी विंग की टीम विजेता रही। सिक्योरिटी विंग ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर खेलते हुए 119 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में उतरी फायर विंग की टीम 85 रन पर ही सिमट कर रह गई। सिक्योरिटी विंग की ओर से आरक्षक जीडी विष्णु कुमार ने 46 रनों की पारी खेली, उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि सहायक कमांडेंट वखारे ऋषिकेश वसंत सहित कई अधिकारी व बल सदस्य थे। सेवा सप्ताह का समापन आज: 14 अप्रैल से डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में चले रहे सीआईएसएफ के अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह का समापन सोमवार की शाम पांच बजे पावर प्लांट ...