मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। बुधवार को फायर ब्रिगेड में मॉक ड्रिल के जरिए कर्मचारियों की सक्रियता को परखा गया। सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड के कर्मचारी दौड़ते हुए गाड़ी लेकर नियत स्थान पर पहुंच गए। गंतव्य स्थान पर पहुंचने के बाद ही उन्हें मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई। इसके बाद ही उन्होंने राहत की सांस ली। सीएफ केके ओझा ने बताया कि बुधवार को टेस्ट अलार्म बजाकर टर्न आउट चेक किया गया। एक घटनास्थल पर आग की घटना होने की जानकारी दी गई। कर्मी फायर ब्रिगेड लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद उन्हें मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी गई। बताया कि जिले में कुल 6 फायर स्टेशन हैं, सभी को नियम अनुसार सतर्क लेने के लिए आदेश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...