धनबाद, अगस्त 6 -- झरिया, वरीय संवाददाता। फायर ब्रिगेड झरिया की ओर से मंगलवार को झरिया के प्रसाद क्लिनिक में आग से बचाव की जानकारी दी गई। यहां पर फायर नियंत्रण की तैयारियों का भी जायजा लिया। अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार पाठक एवं हवलदार रवि भूषण कुमार के द्वारा मॉक ड्रील के माध्यम से आग से बचाव की जानकारी क्लिनिक में कार्यरत सभी कर्मचारी को दी गई। इस मौके पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश प्रसाद व अन्य भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...