उरई, दिसम्बर 27 -- कोंच। मियागंज में एक शोरूम के गोदाम में लगी आग से लाखों के हुए नुकसान और फायर ब्रिगेड गाड़ी देरी से आने पर व्यापारी भड़क गए। उन्होंने दमकल विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया और विरोध किया। शनिवार को दोपहर मियागंज में वीरेंद्र अग्रवाल के गोदाम में लगी आग ने दमकल विभाग की पोल खोल दी। आग बुझाने से पहले ही दमकल गाड़ी का दम निकल गया। उसमें इतना पानी नहीं था कि आग पर काबू कर सकती। उरई और जालौन से फायर ब्रिगेड गाड़ी आने में समय लग गया जिसके चलते गोदाम और शोरूम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। जिसके बाद व्यापारी भड़क उठे। जमकर नारेबाजी की। -- बारूद के ढेर पर है मियागंज कोंच। मियागंज का मार्केट जहां है वहां बांस मंडी भी है और पानी का कोई बंदोबस्त नहीं है अगर आग और फैलती तो शायद बांस मंडी तक पहुंच जाती और फिर कोंच नगर के लिए ...