प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 24 -- प्रतापगढ़। मेडिकल कॉलेज के राजा प्रताप बहादुर चिकित्सालय में बुधवार को फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने के तरीके बताए। इस दौरान अस्पतालकर्मियों को अस्पताल में लगे आग बुझाने के उपकरणों को चलाने का तरीका समझाया। सिलेंडर में आग लगाकर उसे बुझाकर दिखाया। अग्निशमन अधिकारी अतुल त्रिपाठी ने अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मचारियों से कहा कि आग हमेशा छोटी लगती है, जितना जल्दी रिस्पांस करेंगे उतनी आसानी से बुझ जाएगी। इस दौरान सीएमएस डॉ. शैलेन्द्र कुशवाहा, विनीत, सौरभ, विजय व फायरमैन राधेश्याम, रविकांत, विजय, मंजीत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...