फिरोजाबाद, मई 29 -- शिकोहाबाद में फायर ब्रिगेड कर्मी की पत्नी से टप्पेबाजों ने ठगी कर आभूषण, नगदी ले गए। दोनों टप्पेबाजों को पुलिस ने नेशनल हाइवे आरौज के पास से दबोच लिया। पुलिस को अरोपियों के पास से आभूषण बरामद हुए। उनको जेल भेज दिया। मैनपुरी फायर ब्रिगेड में तैनात सुरेश पुत्र दीवान सिंह निवासी नगला कुंवर प्रसाद की पत्नी मालती देवी से बुध बाजार में 14 मई को दो टप्पेबाजों ने दुख दर्द दूर करने के बहाने से कुंडल, लॉकेट, मोबाइल, नगदी, मोबाइल, पैनकार्ड, वोटर कार्ड, आधार कार्ड ले लिया और फरार हो गए थे। पति ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तभी से टप्पेबाजों की तलाश में जुटी हुई थी।दोनों टप्पेबाजों को मौके से दबोच लिया। टप्पेबाजों की तलाशी में अंगूठी, एक जोडी कुंडल, एक लॉकेट, एक जोडी बिछुए बरामद हुए। पुलिस ने पकड़े गए टप्पेबाजों के नाम आलोक...