प्रयागराज, मार्च 12 -- प्रयागराज की फायर ब्रिगेड अब सड़क ही नहीं जलमार्ग से भी पहुंचकर आग बुझाने में सक्षम हो गई। महाकुम्भ मेला समाप्त होने के बाद अग्निशमन विभाग को भी फायर फाइटिंग बोट की सौगात मिली है। इसके अलावा कई अत्याधुनिक उपकरण भी मिले हैं। इससे अग्निशमन विभाग को आग बुझाने में जहां सहूलियत होगी वहीं रिस्पांस टाइम भी बेहतर होगा। महाकुम्भ में अग्निशमन विभाग के लिए लगभग 68 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक वाहनों व उपकरणों की खरीदारी की गई थी। अब मेला समाप्त होने के बाद इन संसाधनों को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों को आवंटित कर दिया गया है। प्रयागराज अग्निशमन विभाग को भी एक फायर फाइटिंग बोट के अलावा एक अपाचे बाइक, दो इसुजु वाहन, दो फायर बुलेट, एक एटीवी व्हीकल, पांच वाटर फ्लोटिंग स्ट्रेचर, चार स्कूप स्ट्रेचर एल्युमीनियम, पांच हौज पाइप वा...