मुरादाबाद, जून 17 -- युवक को धोखे से बुलाकर फायर झोंकने के मामले में डिडौली कोतवाली पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। छर्रे लगने से घायल युवक की हालत में अब पहले से सुधार है। मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र के गांव बिलारी सहसपुर निवासी सज्जाद की ससुराल पाकबड़ा थाना क्षेत्र में गुरेटा रोड पर माली वाली बगिया में है। सोमवार को सज्जाद अपनी ससुराल आया था। यहां से संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव बैला दुगावर का रहने वाला लल्ला उसे अपने साथ ले गया था। दोनों कोतवाली क्षेत्र के गांव औरंगाबाद आ गए थे। पुलिस के मुताबिक शराब पीने के बाद नशे की हालत में हुए झगड़े में लल्ला ने तमंचा निकालकर सज्जाद पर फायर झोंक दिया था। छर्रे लगने से वह गंभीर घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जोया सीएचसी में भर्ती कराया था। प्रभारी ...