रुडकी, फरवरी 7 -- पुलिस ने मारपीट करने और जान से मारने की कोशिश में फायर झोंकने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चुड़ियाला गांव निवासी मामू ने पुलिस को तहरीर देते हुए गांव के ही एक अन्य युवक पर परिजनों के साथ मारपीट करने और जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर हवाई फायर झोंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अजय कुमार निवासी चुड़ियाला, थाना भगवानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...