मुरादाबाद, अप्रैल 21 -- मंडलीय जिला अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम को पूरी तरह से सुचारू बनाने के लिए चल रही प्रक्रिया के तहत जल्द ही इलेक्ट्रिक ऑडिट कराया जाएगा, जिसके लिए तकनीकी टीम अस्पताल में पहुंचेगी। एसी समेत बिजली के सभी उपकरणों के प्वाइंट्स चेक करके शॉर्ट सर्किट आदि के खतरों को देखते हुए जांच की जाएगी और खतरे को टालने के लिए जरूरी उपाय किए जाने की हिदायत अस्पताल प्रशासन को जारी की जाएगी। जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि फायर एनओसी प्राप्त करने से जुड़ी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। अग्निशमन विभाग की टीम ने अस्पताल में आकर फायर फाइटिंग सिस्टम का ऑडिट किया है। वाटर स्टोरेज, वार्डों में लगे वाटर स्प्रिंकल्स, फायर अलार्म आदि चेक किये हैं। अंतिम चरण में अब इलेक्ट्रिक ऑडिट होना है। जिसके लिए तकनीशियन...