अल्मोड़ा, फरवरी 22 -- अल्मोड़ा। फायर सर्विस की ओर से जगह-जगह अग्निशमन यंत्रों की जांच का अभियान जारी है। इसके तहत अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में टीम ने मेडिकल एंड हार्ट सेंटर अल्मोड़ा और हिमालयन आइसक्रीम पाताल देवी में निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों संस्थानों में लगे अग्निशमन यंत्रों की जांच की। अग्निशमन अधिकारी ने संस्थानों के संचालकों को यत्रों को संचालित स्थिति में रखने के निर्देश देते हुए चलाने की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...