हल्द्वानी, अगस्त 18 -- हल्द्वानी। यूके बॉयज की ओर से रविवार को आयोजित फायर ऑफ द हिल्स प्रतियोगिता में कलाकारों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। निजी बारातघर में आयोजित प्रतियोगिता मे 151 प्रतिभागियों ने भाग लिया। विभिन्न वर्गों में हुई प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग एकल नृत्य में आरव ने पहला, आरुषि और मेधा ने दूसरा, आनाया परिहार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं जूनियर वर्ग मे नवीन ने प्रथम, एसडीएस क्रू ने दूसरा और अवनि बिष्ट ने तीसरा और सीनियर वर्ग में विशेष विश्वास प्रथम, योगी और हेमू ने दूसरा और यजदान ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर संयोजक आशा शाही, योगेश रौतेला, रिम्पी बिष्ट, नेहा बिष्ट, शुभम, प्रकाश शाही, चांदनी श्रेस्ठा, धीरज आर्या, अतुल आर्या, तुषार रौतेला, लवी कुमार, गौरव ऐरी, डॉली, मनीष मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...