सोनभद्र, अप्रैल 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश डॉ रतन पाल सिंह सुमन ने सोनभद्र के मुख्य चिकित्साधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर कार्यवाही की चेतावनी दी है। उन्होंने जिला अस्पताल के एमसीएच विंग में फायर एनओसी गूगल शीट पर अपलोड न करने पर नाराजगी जाहिर की है। महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश डा. रतनपाल सिंह सुमन ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को पत्र प्रेषित किया था। पत्र के माध्यम से जनपदीय चिकित्साल के एमसीएच विंग, चिकित्सा इकाईयों में फायर सेफ्टी ऑडिट और विद्युत सुरक्षा ऑडिट कराये जाने एवं ऑडिट में पायी गयी कमियों को दूर किये जाने को लेकर ई मेल से सूचना गूगल शीट पर उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया था। निर्देश के अनुसार चिकित्साल...