हमीरपुर, मई 3 -- हमीरपुर, संवाददाता। जिले में संचालित होटलों के साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व गेस्ट हाउस संचालकों ने अग्निशमन विभाग की नोटिसों के बाद एनओसी लेने की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। इन्हें आग की घटनाओं से बचाने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा 16 अप्रैल से 15 मई तक का जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले में आधा सैकड़ा से अधिक होटलों का संचालन हो रहा है। जिनमें धड़ल्ले से सिलेंडरों के इस्तेमाल के साथ ही स्टाक में भारी मात्रा में भरे गैस सिलेंडर भरे रखे रहते हैं। कुछ ऐसा ही हाल गेस्ट हाउसों में है। जहां पर समारोह व कार्यक्रम के दौरान लोगों की भारी भीड़ होती है। मगर इनमें आग से बचाव के पुख्ता इंतजाम न होने से आग लगने की स्थिति में जनहानि की संभावना बनी रहती है। इसके साथ ही पैथालॉजी सेंटर व व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी फायर विभाग की बिना एनओसी...