रामपुर, सितम्बर 19 -- बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर मुठभेड़ में ढेर हो गए। लेकिन, इस प्रकरण में कई मामले जांच के दौरान सामने आए। पुलिस की जांच में सामने आया है कि फायरिंग की घटना को अंजाम देने से पहले दो शूटर अरूण और रविंद्र रामपुर के एक होटल में रूके थे। उन्होंने 11 सितंबर को एक कमरा किराए पर लिया था और वहां करीब 13 घंटे रूके थे। देर रात होटल से निकलने के बाद ही घटना को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरों की मदद से होटल तक पहुंची एसटीएफ होटल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी कैमरों की डिवीआर साथ ले गई। शुक्रवार तड़के 3:30 बजे गोल्डी बराड़ गैंग के बाइक सवार दो शूटर्स ने अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता बरेली के सिविल लाइंस निवासी जगदीश पाटनी के घर पर नौ राउंड फायरिंग की थी। मामले में कार्रवाई के लिए पांच एएसपी ब...