आगरा, अक्टूबर 19 -- थाना सिकंदरा क्षेत्र के खडवाई गांव में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब नकली किन्नर बताई जा रही अंकिता उर्फ यशपाल किन्नर ने अपने साथियों के साथ मिलकर रानी किन्नर पर फायरिंग कर दी। गोली रानी के टेंपो में लगी। इससे वह बाल-बाल बच गई। इस दौरान मारपीट में रानी किन्नर के हाथ में, जबकि उसकी साथी रेशमा और निर्मला किन्नर के सिर में चोट आई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित अंकिता किन्नर उर्फ यशपाल, करण, सकेला निवासी अटूस व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता रानी किन्नर ने थाना सिकंदरा में तहरीर देकर बताया कि वह जन्मजात किन्नर है और रूनकता क्षेत्र में बधाई मांगकर जीवन यापन करती है। जबकि अंकिता उर्फ यशपाल पहले पुरुष था और लिंग परिवर्तन कराने के बाद जबरन उसी क्षेत्र में धन वसूली करने लगा...