गिरडीह, नवम्बर 23 -- गिरिडीह। जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह धरचांची में दो दिन पूर्व हुई फायरिंग एवं बमबाजी की घटना को लेकर गिरिडीह पुलिस एक्शन में है। पुलिस कड़ा रुख अख्तियार किए हुए है। गुरूवार की रात के बाद एक बार पुन: शुक्रवार की रात नगर एवं पचंबा थाना क्षेत्र के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापामारी की। छापामारी के पूर्व एसपी डॉ बिमल कुमार ने कंट्रोल रूम में छापामारी के लिए गठित टीम के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी ने कारोडीह की घटना के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। एसपी के बैठक खत्म होने के दो डीएसपी व दो एसडीपीओ की अगुवाई में सात थाना व ओपी के भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व जवान नगर एवं पचंबा थाना क्षेत्र में छापामारी के लिए निकल पड़े। कहां-कहां हुई छापामारी नगर थाना क्षेत्र के कसाई मोहल्ला, मछली मो...