लखनऊ, सितम्बर 26 -- अर्जुनगंज फायरिंग रेंज में तमाम जमीनों पर बाहरियों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के मामले से सम्बंधित जनहित याचिका पर सुनवायी के दौरान राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच को जानकारी दी गई है कि उक्त फायरिंग रेंज सम्बंधी मूल अधिसूचना का समय विस्तार किए जाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी, लखनऊ द्वारा शासन को भेजा जा चुका है। वहीं न्यायालय ने पाया कि उक्त समय विस्तार सम्बंधी फाइनल नोटिफिकेशन जारी होने में दो माह तक का वक्त लग सकता है लिहाज मामले को अगली सुनवायी के लिए 3 दिसम्बर को सूचीबद्ध किया जाय। यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता व न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने ब्रिगेडियर तिरबनी प्रसाद की ओर से वर्ष 2011 में दाखिल जनहित याचिका पर पारित किया है। राज्य सरकार की ओर से न्यायालय को बताया गया कि मूल अधिसूचना के समय ...