बक्सर, मई 20 -- जानलेवा संयोगवश से सिर्फ एक गोली उसकी दाहिनी बांह को छूती हुई निकल गई घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ धीरज कुमार मौके पर पहुंचे फोटो संख्या-17, कैप्सन- मंगलवार को सदर अस्पताल में गोली लगने से जख्मी युवक से पूछताछ करते पुलिसकर्मी। बक्सर/चौसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर में एक युवक पर कथित रूप से जानलेवा हमला किया गया। उस पर गोलियां दागी गईं, हालांकि संयोग अच्छा रहा कि गोली बांह को छूती हुई निकल गई। इस मामले में उसने मुहल्ले के ही तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। मिली जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर निवासी मुन्ना राम 35 मंगलवार को अपने साला रोहतास के बेलहन निवासी पिंटू कुमार 30 के साथ किसी से मुलाकात करने सेंट्रल जेल गया था। उसने पुलिस को बताया है कि जेल से लौट वह जैसे ही अपने घर...