अमरोहा, मई 29 -- रजबपुर। कचहरी से गजरौला लौटते समय नेशनल हाईवे पर कार सवार युवक पर अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने तीन सगे भाइयों समेत चार हमलवारों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। वहीं, गोली लगने से घायल युवक का हायर सेंटर में उपचार चल रहा है। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए स्कॉर्पियो सवार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। बुधवार शाम की वारदात रजबपुर थाना क्षेत्र की सीमा में नेशनल हाईवे पर झनकपुरी में हुई थी। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी अभिजित उर्फ अमन सिद्दू अपने छोटे भाई लकी सिंह व निपेंद्र के साथ कार में सवार होकर अमरोहा कचहरी में एक मुकदमे की तारीख पर आया था। अदालत में पेशी के बाद शाम में कर...