अमरोहा, मार्च 10 -- बीती रात जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग में घायल की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव कुआखेड़ा में शनिवार को अब्दुल सलाम उर्फ सुखवा विवादित भूमि पर निर्माण कार्य करा रहे थे। निर्माण कार्य की सूचना मिलने पर निकटवर्ती ग्राम मिलक मोती खेड़ा निवासी रितिक व अनिल आदि मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पहुंचते ही यहां ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी और धारदार हथियारों से हमला किया था। हमले में अब्दुल सलाम, उनकी पत्नी अख्तरी, व नबाब घायल हो गए थे। झगड़े की सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनौरा पर भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सुखवा को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। रविवार की तड़के उनकी उ...