जमशेदपुर, जुलाई 14 -- जमशेदपुर।बागबेड़ा थाना अंतर्गत साईं कॉम्प्लेक्स के पास बीते दिनों फायरिंग में घायल हुए आशीष की इलाज के दौरान रविवार रात कोलकाता के सीएमआरआई में मौत हो गई। परिजन शव को लेकर शहर पहुंचे जहां पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में शव को रखा गया है। परिजनों का कहना है कि इस मामले में दो साजिशकर्ता भी शामिल है जिसका नाम पुलिस इस केस में नहीं जोड़ना चाह रही है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर साजिशकर्ताओं के नाम नहीं जोड़े जाते तो शव के साथ स्टेशन चौक पर धरना देंगे। हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...