उन्नाव, अक्टूबर 15 -- सफीपुर। कस्बा के मंगल बाजार मोहल्ला में मंगलवार रात नशेबाजी को लेकर दो पक्ष में मारपीट के साथ फायरिंग की गई। पुलिस ने दोनों पक्ष की तहरीर पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है, जिसमें तीन महिलाओं सहित पंद्रह नामजद और अधिक अज्ञात शामिल हैं। कस्बा के मंगल बाजार मोहल्ले में मंगलवार रात नशेबाजी में हुई गालीगलौज बड़े विवाद का कारण बन गई। दोनों ओर से जमकर लाठी व फायरिंग हुई। फायरिंग के दौरान छर्रे लगने दर्शन पुत्र सुखराम घायल हो गया। वहीं, मारपीट में रामआसरे पुत्र मुल्ला, अमरेश पुत्र नन्हेलाल व ओम प्रकाश पुत्र नन्हा सहित दो महिलाएं घायल हुईं। बताया जा रहा कि दर्शन अपने घर के बाहर था, तभी रामआसरे नशे में धुत होकर गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर दोनों के मध्य कहासुनी शुरू हो गई, जो विवाद में बदल गई। इस मामले में दर्शन ने रामआसरे पुत्र...