लखनऊ, नवम्बर 14 -- स्कॉर्पियो सवार दो दोस्तों की गाड़ी में टक्कर मारने और हवाई फायरिंग करने की घटना में इस्तेमाल हुई गाड़ी समेत तीन गाड़ियों की पहचान हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहनों के नंबर ट्रेस कर लिए हैं। पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लेकर गाड़ी मालिकों से पूछताछ शुरू कर रही है। पीड़ित ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक संदेश के चलते हमले की आशंका जताई है। गौरतलब है कि पीजीआई क्षेत्र के ईश्वरी खेड़ा निवासी मुकेश द्विवेदी साथी हिमांशु रावत के साथ गुरुवार शाम स्कॉर्पियो से गोपालखेड़ा स्थित प्लॉट पर जा रहे थे। बिना नंबर की काली थार, टाटा सफारी और एक अन्य कार उनका पीछा कर रही थी। बीसीसी हाइट्स मोड़ के पास आरोपितों ने स्कॉर्पियो में टक्कर मारने की कोशिश की और हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पीड़ित का कह...