मेरठ, दिसम्बर 5 -- खरखौदा। थाना क्षेत्र के गांव बिजौली में प्रेम प्रसंग के चलते पिछले हफ्ते में बुधवार रात एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया था। घायल के फुफेरे भाई ने गांव के तीन युवकों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। अब घटना के मुख्य आरोपी ने बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जबकि उसके दो साथी अभी फरार हैं। बिजौली निवासी जोनी पुत्र राजवीर के अनुसार उसके मामा का लड़का सचिन पुत्र वेदप्रकाश उर्फ कालू निवासी गांव बड्ढा थाना स्याना पिछले हफ्ते सोमवार को उनके घर आया था। बुधवार रात दोनों खाना खाने के बाद घूमने निकले थे। आरोप है कि रास्ते से प्रिंस पुत्र महेश भी साथ चल दिया। इसके बाद प्रशांत पुत्र मनोज व हर्ष पुत्र अनिल उनके पास पहुंचे। गंगा एक्सप्रेस वे पर पहुंचने पर तीनों ने मिलकर सचिन के साथ गाली गलौज कर मा...