आरा, फरवरी 12 -- -कुर्की की प्रक्रिया शुरू -नवादा थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध गोढ़ना रोड मोहल्ले में पुलिस की कार्रवाई -28 जनवरी की रात कार का कवर फाड़ने का विरोध करने पर की गयी थी फायरिंग आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नवादा थाने की पुलिस की ओर से फायरिंग के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित के घर पर इश्तेहार चस्पा दिया गया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के गौतम बुद्ध नगर गोढ़ना रोड निवासी भोलू कुमार के घर पर इश्तेहार चस्पाया गया। इसके बाद भी अभियुक्त की ओर से सरेंडर नहीं किया जाता है, तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी। एसपी राज की ओर से इश्तेहार चस्पाने की पुष्टि की गयी। पुलिस के अनुसार 27 जनवरी की रात गौतम बुद्ध नगर गोढ़ना रोड निवासी धीरज कुमार भारती के दरवाजे पर खड़ी कार का कवर फाड़ दिया गया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान के बाद ...