मुजफ्फरपुर, जून 16 -- मोतीपुर। राजेपुर ओपी क्षेत्र के अंदौल गांव में पिछले महीने भूमि विवाद में दो गुटों के बीच हुई फायरिंग मामले में फरार आरोपित मो. वसीम ने सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। उसके खिलाफ आज ही कुर्की का आदेश हुआ था। राजेपुर ओपी अध्यक्ष राधेश्याम ने बताया कि कुछ दिन पहले वसीम के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया था। सोमवार को वकील के माध्यम से वसीम ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। चार माह पहले भूमि विवाद में मो. वसीम और मो. नुनू के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें गोलीबारी की घटना हुई थी। तब से वसीम फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...