सराईकेला, मई 12 -- सरायकेला।सरायकेला-खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मोड़ के समीप बीते 8 मई को कारोबारी चितरंजन मंडल पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों में फुचु महतो, राजीव कुमार झा उर्फ सोना मनी झा और शुभम कालिंदी उर्फ बिड कालिंदी शामिल है। पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है। मालूम हो कि घटना को लेकर एसपी द्वारा एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी में शामिल सभी पदाधिकारी एवं जवानों ने तकनीकी और मानवीय आसूचनाओं के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया है। हालांकि मामले का मास्टरमाइंड श्रवण महतो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही ...