मोतिहारी, दिसम्बर 31 -- मोतिहारी। नगर थाना क्षेत्र के कोल्हुअरवा मोहल्ला में भूमि विवाद को लेकर हुई फायरिंग मामले में दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज हुई है। वहीं मामले में पूछताछ के बाद अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। एक पक्ष ने मारपीट करने का लगाया आरोप : एक पक्ष से ठाकुरबाड़ी मोहल्ला निवासी प्रकाश चौधरी के बयान पर एफआईआर दर्ज हुई है। इसमें बंजरिया थाना क्षेत्र के गोबरी निवासी दिलीप कुमार, सूरज कुमार, संतोष कुमार सहित 3-4 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। कहा है कि सूचना मिली कि आरोपित उसकी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहुलिया स्थित जमीन पर ...