मेरठ, मार्च 18 -- भाजपा नेता के बेटे पर हुई फायरिंग में चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। सभी हमलावरों की पहचान हो चुकी है। उधर, पीड़ित परिवार को जान का खतरा सता रहा है। अफसरों का कहना है कि दबिश दी जा रही है। रामगढ़ी निवासी सतपाल राणा भाजपा नेता हैं। उनका बेटा मुकुल राणा 14 मार्च को जेल रोड आया था। वापस जाते समय जेल रोड पर बाइक सवार हमलावरों ने उसकी कार का शीशा तोड़ दिया और गोली चला दी। मुकुल बाल बाल बच गया। फायरिंग से अफरातफरी मच गई और हमलावर भाग निकले। उसी रात हमलावरों की पहचान अतुल भाटी, विमल चौहान, विशाल डागर, विशाल बसोया, हिमांशु सिरोही, प्रिंस अधाना, प्रिंस धनोटा के रूप में हुई, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। रविवार को वारदात को चार दिन बीत गए लेकिन एक भी हमलावर पुलिस के हाथ नहीं आया। पुलिस की लचर कार्रवाई से भाजपा नेता का पर...