मेरठ, नवम्बर 9 -- हस्तिनापुर। गुरुवार देर रात पाली गांव में प्रधान के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में एसपी देहात ने गांव में मौके पर पहुंचकर पीड़ित पक्ष के लोगों से जानकारी की। दो दिन पूर्व गुरुवार रात लगभग दो बजे कार सवार कई युवक ग्राम प्रधान के आवास के बाहर पहुंचे जहां उन्होंने गाली गलौज करते हुए फायरिंग की जिससे गांव में दहशत का माहौल है। शुक्रवार को प्रधान के देवर सतेंद्र ने गांव के ही आशीष उर्फ मास्टर व आकाश को नामजद व तीन अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी तथा कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, शनिवार को एसपी देहात अभिजीत सिंह ने पाली गांव पहुंचकर लोगों से जानकारी की तथा पीड़ित पक्ष के लोगों से वार्ता करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई का आ...