मुजफ्फर नगर, मई 21 -- पारिवारिक विवाद में मोहल्ला रामपुरम में पथराव व फायरिंग में खालापार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से अवैध पिस्टल बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है। सोमवार देर रात खालापार थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरम में पारिवारिक विवाद में इमरान की बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने घर पर आकर हमला कर दिया था। हमलावरों ने पीडित परिवार पर पथराव व फायरिंग की थी। पथराव व फायरिंग में पांच लोग घायल हुए थे। इमरान के बेटे शोएब की तहरीर पर पुलिस ने 22 नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी मोबीन निवासी तावली को 32 बोर की अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...