जहानाबाद, अप्रैल 30 -- करपी, निज संवाददाता। अरवल एवं पटना जिले की सीमा पर स्थित इमामगंज बाजार में मंगलवार को हुई फायरिंग की घटना में जख्मी नागेंद्र गुप्ता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है। इमामगंज थानाध्यक्ष दीपू मंडल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा अपराधियों की पहचान के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है। जिन लोगों की संलिप्तता इस मामले में पाई जाएगी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इन्होंने बताया कि गत वर्ष इस दुकानदार से रंगदारी की मांग की गई थी। इसके संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज की गई थी तथा आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी। लेकिन इस मामले में अभी तक रंगदारी का इनपुट नहीं मिला है। फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...