फतेहपुर, मई 24 -- बहुआ। ललौली थाना के बहुआ कस्बे में गुरुवार रात एक प्लाट के विवाद में हुई सात राउंड फायरिंग मामले में शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बहुआ कस्बे के विजय नगर निवासी योगेश तिवारी गुरुवार को अपने प्लाट में मिट्टी पुराई करा रहे थे। तभी कस्बे के शिवभोला अपने बेटो के साथ पहुंचे और गाली गलौज करते हुए विवाद शुरु कर दिया। ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग कर दी। योगेश तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। थाना प्रभारी शमसेर बहादुर सिंह ने बताया कि नामजद आरोपी धीर प्रताप उर्फ धीरु पुत्र शिवभोला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...