शामली, अप्रैल 4 -- मन्नामाजरा में दो पक्षों में हुई फायरिंग के प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। प्रकरण में दो घायल आरोपी पुलिस अभिरक्षा में उपचाराधीन है। दो दिन पूर्व गांव मन्नामाजरा में वाट्सऐप पर उत्तेजित स्टेटस लगाने को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए थे। उनमें लाठी-डंडों से मारपीट हुई थी। इसके अलावा जमकर फायरिंग भी हुई थी। संघर्ष में गोली लगने से रिजवान निवासी गांव जहानपुरा व राकिब निवासी गांव मन्नामाजरा घायल हुए थे। जबकि परवेज उर्फ भट्टी निवासी मोहल्ला आलकलां मारपीट में घायल हुआ था। पुलिस ने मौके से एक दर्जन से अधिक कारतूस तथा बाइक बरामद की थी। बाइक में तोड़फोड़ की गई थी। मामले में पुलिस की ओर से 17 नामजद और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओ...