शामली, अप्रैल 22 -- गांव मन्नामाजरा में हुई फायरिंग के मामले में जेल में बंद आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा और एक कारतूस बरामद कर लिया। गत एक अप्रैल को गांव मन्नामाजरा में उत्तेजित स्टेटस लगाने की रंजिश में दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। पुलिस की ओर से 17 नामजद और अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को पुलिस ने न्यायालय से आदेश प्राप्त करके जेल में बंद उजैफा निवासी मोहल्ला आलखुर्द को आठ घंटे के पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया। आरोपी की निशानदेही पर मन्नामाजरा रोड पर एक के खेत के अंदर से घटना में प्रयुक्त तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया। रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्य...