रुद्रपुर, अक्टूबर 11 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को छात्रसंघ चुनाव फायरिंग प्रकरण के फरार आरोपी जस्सी उर्फ कचूरा के घर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। पुलिस टीम ढोल बजाते हुए आरोपी के घर पहुंची और न्यायालय के आदेश की प्रति मुख्य द्वार पर चस्पा की। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जसवीर सिंह उर्फ जस्सी कचूरा पुत्र अमरजीत सिंह निवासी अर्जुनपुर के खिलाफ कोर्ट ने उद्घोषणा वारंट जारी किया था। शनिवार को जांच अधिकारी आर्दश कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह पुलिस टीम के साथ रुद्रपुर विधानसभा के अर्जुनपुर गांव पहुंचे। टीम ने ग्रामीणों की मौजूदगी में नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई पूरी की और उद्घोषणा वारंट को सार्वजनिक रूप से पढ़कर सुनाया। आरोपी के परिजनों ने पुलिस को आश्वासन दिया कि मंगलवार तक जस्सी पुलिस के सामने पेश होगा। आर्दश कॉल...