बुलंदशहर, अगस्त 24 -- मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गूगल मीट पर जिला बुलंदशहर के पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की। डीआईजी ने सभी थानेदारों को फायरिंग प्रकरणों को गंभीरता से लेकर तत्काल गिरफ्तारी कर गैंगस्टर की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस आदि निरोधात्मक कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए। शनिवार रात को मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बुलंदशहर एसएसपी दिनेश कुमार सिंह के साथ मिलकर जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया। डीआईजी ने कहा कि एसपी सिटी एवं एसपी ग्रामीण द्वारा हर 15 दिन में गुंडा अधिनियम की समीक्षा की जाए। बीते 10 सालों में स्नेचिंग की घटनाएं करने वाले बदमाशों का सत्यापन कराए और सक्रिय बदमाशो...