रुद्रपुर, सितम्बर 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। छात्रसंघ चुनाव की नामाकंन प्रक्रिया के दौरान हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में एसएसपी ने लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज और दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले की जांच सीओ रुद्रपुर को सौंपी गई है। बीते बुधवार को कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के दौरान कॉलेज गेट पर अध्यक्ष पद के दो दावेदारों के समर्थकों के बीच मारपीट हो गई थी। इसी बीच जस्सी कचूरा निवासी अर्जुनपुर ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी थी। वहीं सतपाल लाहौरिया निवासी लालपुर ने भी फायरिंग की थी। घटना के दौरान पुलिसकर्मी नदारद दिखाई दिए थे। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने शुक्रवार को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर रम्पुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली, एएसआई अमित कुमार और कांस्टेबल गणे...