मेरठ, नवम्बर 11 -- चार दिन पहले पाली गांव में प्रधान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में नामजद आरोपी आशीष उर्फ मास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में इस्तेमाल तमंचे की बरामदगी के दौरान उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में वह पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पाली गांव में चार दिन पहले कार सवार युवकों ने ग्राम प्रधान सरिता के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। प्रधान के देवर सतेंद्र ने गांव के आशीष उर्फ मास्टर, आकाश, तीन अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आशीष को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात अभिजीत सिंह ने बताया कि तमंचा बरामद करने के लिए उसकी निशानदेही पर सैफपुर गणेशपुर मार्ग पर बाग में ले जाया गया तो उसने उसी तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई तो आशीष क...