शाहजहांपुर, अप्रैल 17 -- राजनीतिक रंजिश में युवक के साथ मारपीट कर फायरिंग करने के वायरल वीडियो के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने तमंचे सहित पकड़ लिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि दिलाजाक मोहल्ला के शाहिल ने मोहल्ला चौहटियां निवासी सभासद आसिफ, हिंदूपट्टी मोहल्ला के रेहान, इमली मोहल्ला के अकरम उर्फ अन्ने के खिलाफ मारपीट करने तथा फायरिंग करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। फायरिंग करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। मंगलवार की शाम हाईवे पर आरोपी इमली मोहल्ला के अकरम उर्फ अन्ने को पुलिस ने तमंचे के साथ पकड़ लिया। कोतवाल ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...