आगरा, नवम्बर 10 -- सिढ़पुरा थाना क्षेत्र में गंजडुंडवारा जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद व फायरिंग के मामले में दूसरे पक्ष ने एसपी के नाम शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र में वंदना चौहान पत्नी धीरेंद्र सिंह निवासी मोहल्ला कायस्थान सिढ़पुरा ने बताया है कि गंजडुंडवारा रोड पर प्लॉट पड़ा हुआ है। इस प्लॉट नामजद लोगों ने रविवार की देर रात कब्जा करने का प्रयास किया। जानकारी मिलने पर वह अन्य परिजनों के साथ मौके पर पहुंची तो दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी। जिससे वह जान बचाकर भाग आए। आरोप है कि वह थाना में भी शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उसने एसपी से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...