कन्नौज, नवम्बर 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के मोहल्ला चौधरियान में दो बच्चों के बीच रंजिश को लेकर मारपीट और फायरिंग होने के मामले में रविवार को एक पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जबकि दूसरे पक्ष से भी लोग घायल हुए हैं, लेकिन अभी उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। मोहल्ला चौधरियान निवासी अंसार पुत्र मैकू 29 नवंबर को समय शनिवार शाम वह अपने घर पर था। तभी मोहल्ले के ही फैय्याज पुत्र मकबूल, अनस पुत्र शहजाद, अनवर पुत्र-निसार, जीसान पुत्र अख्तर, फैसल पुत्र चंदू, फैज पुत्र चंदू उसके दरवाजे पर आए व रंजिश को लेकर गालीगलौज देने लगे। जब उसने व उसके घर पर मौजूद धमे का ताल निवासी उसकी मौसी का लड़का सरताज पुत्र महताब ने गालीगलौज का विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने अपने हाथ में लिए अवैध तमंचों से फायर कर दिए। जिससे वह ...