एटा, सितम्बर 10 -- फायरिंग के मामले में एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने चौकी इंचार्ज, दो सिपाही को सस्पेंड किया है। मामले में जांच भी बैठाई गई है। बता दें कि मामले में लापरवाही को लेकर रिपोर्ट भेजी गई थी। इसके बाद मामले में कार्रवाई हुई है। कोतवाली नगर के गांव भगीपुर में आठ सितंबर की रात को दो पक्ष में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। फायरिंग के दौरान गोली लगने से सोनू गुप्ता घायल हो गया था। घायल का आगरा में उपचार चल रहा है। घायल पक्ष से प्रधान पुत्र सहित अन्य के विरूद्ध कोतवाली नगर में गोली मारकर घायल करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बताया जा रहा है कि मामले में चौकी पुलिस ने लापरवाही बरती थी। पहले भी झगड़ा हुआ था उसमें कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लापरवाही, फायरिंग के मामले में एसएसपी ने कार्रवाई की है। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज शिवा जादौन, सिपाही...