बदायूं, अगस्त 3 -- क्षेत्र में बीते शुक्रवार की रात दहशत और अफवाह का माहौल तब बन गया, जब गांव रोटा और बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव जिनौरा में छतों पर चढ़े संदिग्ध युवकों को देखकर ग्रामीणों ने फायरिंग की आवाजें सुनीं और शोर मचाया। बताया गया कि रोटा गांव में एक ग्रामीण के मकान की छत पर पीछे से चढ़े युवक को पड़ोसी ने देख लिया, शोर मचाने पर कथित रूप से युवक फायरिंग करते हुए भाग निकले। ग्रामीणों ने बताया कि इसके बाद चोरों का समूह पास के जिनौरा गांव में भी घुसा। शनिवार सुबह रोटा गांव के पास हाईवे पेट्रोल पंप के पास ग्रामीणों को दो युवक संदिग्ध हालत में मिले जिन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने तीन और साथियों के तकिया गांव में होने की बात बताई। ग्रामीणों ने वहां से तीन और युवकों को पकड़ लिया। पांचों को यूपी 112 पुलिस को बुलाकर सौंपा गय...